Old Man Viral Dance: 80 साल के दादा को चढ़ी जवानी, दादी को गोद में उठा जमकर किया डांस
Dada Dadi Dance Video: डांस का शौकीनों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. आए दिन छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े दादा जी तक के डांस वीडियोज आपने खूब देखे होंगे. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा हैजिसमं एक 80 साल के दादाजी को जवानी का जोश चढ़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो में दादा जी डीजे की धुन में दादी को गोद में उठा जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं इसी बीच एक महिला उन्हें ऐसा करने से रोकती है लेकिन दादा हैं कि कुछ भी सुनने को राजी नहीं.