9 साल के बच्चे की बल्लेबाजी के Fan हुए Irfan Pathan, Virat Kohli से Inspire है नन्हा Cricketer
Mar 05, 2023, 18:40 PM IST
Former Cricketer Irfan Pathan का दिल एक 9 साल के बच्चे मुमिन लियाकत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से जीत लिया है. अब इरफान पठान Kashmir के Kulgam के रहने वाला मुमिन का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं. वहीं मुमिन इरफान पठान का साथ पाकर बेहद खुश है. वहीं मुमिन की माने तो Virat Kohli का बहुत बड़ा Fan है.