9 Years Of PM Modi: अच्छे दिन आए या नहीं जानिए भारत की जनता से?
May 26, 2023, 18:18 PM IST
9 Years Of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली BJP सरकार 26 मई यानी आज 9 साल पूरे कर रही है. साल 2014 में आज ही के दिन पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी थी. पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान क्या लोगों के अच्छे दिन आएं है. जानिए देश की जनता से ही.