9 years of PM Modi: PM Modi के वो Dream Projects जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों ने भी दी उड़ान
9 Years of Modi : PM Modi को पीएम की कुर्सी पर 9 साल हो गए हैं. अपने 9 साल कार्यकाल में पीएम मोदी ने कई योजनाएं शुरू की जिस पर आधारित कई बॉलीवुड फिल्में भी बनी हैं. आज की इश वीडियो में देखिए वो फिल्में जिन्हें पीएम मोदी के मिशन से जोड़ कर बनाया गया.