93 साल की उम्र में किया डांस, शम्मी कपूर के डांस का क्रेज देख लोग हैरान
Dec 06, 2022, 11:15 AM IST
वीडियो में एक 93 साल की दादी को देखा जा रहा है. वीडियो में दादी अपने परिवार वालों के सामने मुश्किल से खड़ी नजर आ रही हैं. तभी उनका फेवरेट सॉन्ग 'बदन पे सितारे' बजने लगता है और वह उसमें कहीं खो जाती हैं.