Nalanda Borewell Accident: Bihar के नालंदा में बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, Rescue Operation में जुटी NDRF टीम
Jul 23, 2023, 16:33 PM IST
बिहार जिले के नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में रविवार को घर के पास खेलने के दौरान 90 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल का बच्चा गिर (Nalanda News) गया. इस घटना के बाद मौके लोगों की काफी भीड़ जुट गई. प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण बच्चे को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं.