पालतू कुत्ते पर भालू का हमला, जानिए घर के मालिक ने ऐसा क्या किया!
Jul 29, 2022, 22:40 PM IST
एक जंगली भालू रात के वक्त खाना ढूढ़ते हुए रिहायशी इलाके में पहुंच जाता है, जहां एक घर का दरवाजा खुला देख भालू घर पर धावा बोल देता है. घर में लगे CCTV की रिकॉर्डिंग में आप देख सकते हैं कि कैसे घर का मालिक अपने पालतू कुत्ते पर हमला होता देख भालू से भिड़ जाता है और झूझकर कैसे न कैसे अपने पालतुओं को इस मुसीबत से बचाकर भालू को खदेड़ता हुआ दिखाई देता है. सोशल मीडिया पर सबको इस शख्स की बहादुरी और अपने पालतू जानवरों के प्रति प्यार की ये मिसाल बेहद पसंद आ रही है.