इस विशाल अजगर को देख सोशल मीडिया शॉक्ड! यूजर्स बोले, ये है `एनाकोंडा`
Jul 14, 2022, 12:00 PM IST
वीडियो में जो पाइथन नज़र आ रहा है उसकी लंबाई देख आप भी चौंक जाएंगे. बाहर के मैदान से लेकर घर की ऊंची रेलिंग पर चढ़कर घर के आंगन तक में एक साथ उसके शरीर ने अतिक्रमण किया हुआ था. विशाल अजगर का शरीर देखकर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि ये एनाकोंडा की तरह लग रहा है.