बस ने बच्चे को घसीटा , वीडियो देख कांप उठेंगे आप
May 29, 2022, 09:54 AM IST
एक बच्चा स्कूल से घर बस से लौट रहा था. बस से उतरते वक्त उसका बैग ऑटोमैटिक क्लोजिंग डोर्स में फंस जाता है, लड़का अपने आप को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है मगर उसे कोई कामयाबी हासिल नहीं होती. लगभग 50 सेकंड के लिए 40-50Km/H की रफ्तार से चल रही बस के दरवाजे से उलझा लड़का घसीटा चला जाता है. कुछ देर बाद जैसे ही ड्राइवर की नजर डोर में फंसे बच्चे पर पड़ती है, ड्राइवर झट से ब्रेक लगाकर बच्चे को संभालने उतर जाती है.