पीछे से आए लड़के ने मारा झन्नाटेदार थप्पड़, मार खाकर भागा किशोर
Jun 16, 2022, 19:45 PM IST
ब्लैक टी-शर्ट में एक लड़का अपने क्लास की सीट पर बैठे अपने काम पर ध्यान दे रहा होता है. एक लड़का पीछे से आता है और जोर से बैठे हुए लड़के को सिर पर मार देता है. बैठा हुआ लड़का अपने सीट से एक झटके में खड़ा होता है और क्लास के बाहर भाग जाता है.