Girl Viral Dance: ट्रैफिक लाइट के बीच जब लेटलेटकर लड़की ने किया डांस, वीडियो वायरल
Girl Dance Amid Traffic Light: सोशल मीडिया में डांस गाने के तमाम वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हर किसी को वायरल होने का इतना शौक है कि कहीं भी कभी भी बस डांस करके वीडियो बनाने लग जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ट्रैफिक सिग्नल के बीच सड़क पर लेटलेटकर डांस करते नजर आ रही है. लड़की को देख बाकी राहगीर उसे बस देखते ही रह जाते हैं.