गुब्बारे के साथ मस्त होकर बच्चों की तरह खेले डॉग्स, इंटरनेट पर Cute Video हुआ Viral!
Oct 26, 2023, 10:45 AM IST
Ad
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां डॉग्स गुब्बारा देखकर बच्चों की तरह मचल उठे. वायरल वीडियो में एक दो नहीं बल्कि ढेर सारे डॉग्स एक साथ एक गुब्बारे के पीछे पड़े हैं. सभी उस एक गुब्बारे पर अपना सटीक निशाना लगाकर उसे हवा में पहुंचाना चाहते हैं.