Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रामलला के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए खोले दिए गए है. जब से कपाट खुले हैं भक्तों को दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है. पहले दिन 5 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए जो एक रिकॉर्ड है. वहीं बुधवार को दूसरे दिन भी राम मंदिर के बाहर भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह से ही राम भक्त लाइन में लगे हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सुरक्षा के इंतजामों पर आरएएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया, "कल लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है. हमारे लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. ये तैनाती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी." देखिए वीडियो