Weekend पर मस्ती और Weekdays में काम कैसे किया जाता है, इस तोते को देखकर सीखें!
Jul 27, 2022, 16:20 PM IST
Digital Artist Leo ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें एक तोता अपने मालिक के उंगली पर अपना चोंच साफ़ कर रहा होता है. इसी वीडियो को Leo ने ग्राफिकल एडिटिंग के जरिये एनहान्स कर मजेदार किस्सा पेश किया है. नये वीडियो को देखकर ऐसा लगता है मानो तोता हफ्ते भर काम करके छुट्टियों के दिन मौज-मस्ती कर रहा हो.