Viral Video: कौवे को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए युवक ने किया ऐसा काम, वीडियो हो गया वायरल
Crow Viral Video: इन दिनों देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है. कड़ाके की ठंड से न सिर्फ आम इंसान परेशान है, बल्कि इसका असर पशु-पक्षियों पर भी देखा जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स कौवे को ठंड से बचाने के लिए उसे छोटी सी शॉल (Shawl) से कवर करता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स का यह नेक काम लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- याद रखें, अगर आपको ठंड लग रही है तो इन्हें भी. इन्हें एक छोटे शॉल में रखें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 17.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.