Aadhaar Card में फोटो बदलवाना है मिनटों का काम, यहां जानें क्या है पूरा प्रोसेस
Nov 16, 2022, 15:50 PM IST
आधार कार्ड आज की तारीख में एक महत्वपूर्ण ID प्रूफ है. अक्सर लोगों को आधार में लगी फोटो से शिकायत होती है. कई बार फोटो धुंधली होती है, तो कई बार पुरानी होने के कारण पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है. अगर आपको भी अपने आधार में लगी फोटो पसंद नही है तो उसे आप आसानी से इसे बदल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आधार कार्ड में फोटो किस तरह से अपडेट की जा सकती है.