आज का इतिहास: आज है थॉमस ऐल्वा एडिसन की जंयती
Feb 11, 2019, 13:28 PM IST
थॉमस ऐल्वा एडिसन का जन्म 11 फरवरी 1847 को हुआ था. एडिसन को टीचर ने मंदबुद्धि कह कर स्कूल से निकाल दिया था. इसके पश्चात् मां ने इन्हें स्कूली शिक्षा दी. थॉमस एडिसन ने 13 साल की उम्र में समाचार पत्र और टाफियां बेची थी.
देखिए, आज का इतिहास..