Leo and Virgo Horoscope Today: सिंह राशि वाले ना करें ये काम, कन्या राशि वाले Hanuman Jayanti पर करें ये उपाय
Apr 06, 2023, 08:55 AM IST
Leo, Virgo Horoscope Today:सिंह राशि वाले अपने घर की साज सज्जा पर ध्यान दें आज बड़े भाई से अलगाव खत्म होगा पीला रंग लकी है. हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाने से भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होगी. कन्या राशि वाले जातक घर में बदलाव से फायदा होगा नए अवसर की प्राप्ति होगी शाम तक उधार किसी को ना दें हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करने से लाभ मिलेगा.