बेटी की शादी में आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव संग किया खूब डांस, Video हो गया Viral
आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. वहीं इस शादी में आमिर खान भी डांस करते हुए नजर आए हैं वो भी अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इसी शादी में आमिर ने किरण राव को Kiss भी किया है और वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ है.