Aamir Khan Kissed Ex Wife : बेटी की शादी में आमिर खान ने लुटाया किरण राव पर प्यार, अचानक सबके सामने किया किस
Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों की शादी की त्सीवरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. परिवार व आमिर खान बेटी और दामाद के साथ क्लिक कराते नजर आ रहे हैं जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.