आमिर खान ने बेटी की शादी में गाया गाना, एक्स वाइफ किरण राव का भी मिला साथ, Video Viral
आमिर खान की बेटी आयरा की उदयपुर में हुई शादी के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इस बीच एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसमें आमिर खान का नया टैलेंट देखने को मिल रहा है. अपनी लाडली बेटी की शादी में आमिर खान ने उन्हें डेडिकेट करते हुए गाना गया है. वीडियो में आमिर स्टेज पर अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ बैठकर बॉलीवुड फिल्म का गाना 'आ चल के तुझे मैं ले के चलूं इक ऐसे गगन के तले'... गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.