Amit Shah की `Bhagwant Mann सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी` वाली टिप्पणी पर भड़के Sandeep Pathak
May 28, 2024, 12:11 PM IST
आप नेता संदीप पाठक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस टिप्पणी पर उनकी आलोचना की कि "भगवंत मान सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी". उन्होंने कहा, ''अमित शाह लुधियाना आए थे और कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद वह पंजाब में सरकार गिरा देंगे। आप वो कैसे करेंगे? क्या आप विधायकों की खरीद-फरोख्त करेंगे?...आपके पास क्या फॉर्मूला है?...'