शाहरुख खान के बडे़ फैन हैं अब्दू, पठान देखने के लिए बुक किया पूरा थिएटर
Feb 21, 2023, 06:00 AM IST
वीडियो में नन्हें अब्दू शाहरुख खान की फिल्म पठान देखते हुए नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब्दू ने इस फिल्म को देखने के लिए पूरा थिएटर बुक किया है. उनके साथ इस फिल्म को उनके फैंस और पैपराजी के लोगों ने भी देखा. इसके अलावा अब्दू के साथ फिल्म देखने के लिए गोल्डन ब्वॉयज भी पहुंचे.