Accident News: रेलवे फाटक तोड़कर कार ने ट्रेन को मारी टक्कर, चालक की मौत
Accident News: Madhya pradesh के Annupur से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक Car के Train से टकराने से Driver की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर है. कार बंद रेलवे फाटक को तोड़ते हुए ट्रेन से टकराई, जिससे उसके परखच्चे उड़े गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि इससे विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच नीचे से क्षतिग्रस्त भी हो गए.