बाइक पर स्टंट कर रहा था शख्स, संतुलन बिगाड़ा मिला फल
Sat, 19 Nov 2022-2:25 pm,
वीडियो में तीन युवकों को एक बाइक पर सवार देखा जा रहा है. इस दौरान बाइक चला रहे सिरफिरे सवार को स्टंट करने का भूत सवार हो जाता है और वह लहराते हुए बाइक चलाने लगता है. फिलहाल तीन लोगों के बैठे होने के कारण बाइक संतुलन से बाहर चली जाती है.