Mallikarjun Kharge ने `भगवा` पर कसा तंज, क्या बोले Acharya Pramod Krishnam
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे ने हमला बोल दिया है खरगे का भगवा कपड़े पर विवादित बयान सामने आया है जिसके बाद पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खरगे पर निशाना साधा है.