Uddhav Thackeray को लेकर जोशीमठ के Shankacharya के बयान पर Acharya Pramod Krishnam ने क्या कहा?
Jul 16, 2024, 12:00 PM IST
उद्धव ठाकरे को लेकर जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "उद्धव ठाकरे या देवेंद्र फडणवीस, किसके साथ विश्वासघात हुआ इसका फैसला महाराष्ट्र की जनता करेगी...हिन्दुत्व के साथ विश्वासघात करने पर क्या कहा जाएगा। जिन्होंने बालासाहेब की विचारधारा के साथ विश्वासघात किया उसपर क्या कहा जाएगा। जिन्होंने वीर सावरकर की विचारधारा के साथ विश्वासघात किया उसपर क्या कहा जाएगा...शंकराचार्य जी इसपर जरूर प्रकाश डालेंगे कि राष्ट्र बड़ा है या राजनीति...सनातन बड़ा है या सियासत...