Tirupati Balaji Prasad: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी, क्या बोले Acharya Satyendra Das?
आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को लेकर बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री चंद्रूबाबू नायडू ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पहले तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी और तेल का इस्तेमाल होता था. जिससे सियासी उबाल मचा हुआ है वहीं इस बात को लेकर अयोध्या के संतों में भी गुस्सा है राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने इसकी निंदा की है और कठोर कार्रवाई की मांग की है.