Akshay Kumar Birthday: Baba Mahakal Temple पहुंचे अक्षय कुमार, Shikhar Dhawan भी आए संग नजर
Akshay Kumar Birthday: सुपस्टार अक्षर कुमार शनिवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे...इस दौरान अक्षय कुमार के साथ क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आए... सभी ने तड़के सुबह भस्मारती में हिस्सा भी लिया. पूजा के दौरान अक्षय कुमार धोती कुर्ता में नजर आए आरती के दौरान अक्षय भक्ति में डूबे नजर आए...