Saba Azad Reaction Viral Video: मॉर्निंग वॉक पर फोटोग्राफर्स ने घेरा तो झल्ला गईं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, Video Viral
Saba Azad : सुपरस्टार ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पैपराजी पर भड़कते नजर आ रही हैं और झल्लाते हुए कहती हैं कि मेरे फोटोज का क्या करोगे...वीडियो में देखा जा सकता है कि सबा वॉक कर रही हैं और पैपराजी सबा की फोटोज ले रहे थे.