गणपति बप्पा के दर्शन करने लालबागचा पहुंची रश्मिका मंदाना, फैंस ने कहा so cute!
Sep 07, 2022, 11:20 AM IST
रश्मिका मंदाना हाल ही में गणपति बप्पा के दर्शन करने लालबागचा पहुंची थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दर्शन करने के लिए भीड़ से मशक्कत करना पड़ा. इस दौरान वो मुस्कुराते हुए नजर आईं, जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.