Jan Nyay Padyatra: न्याय संकल्प पदयात्रा में बोलीं स्वरा भास्कर- `भगवानों का नाम लेकर फैलाई जा रही नफरत`
Jan Nyay Padyatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जिस हिंदुस्तान में हम पले-बढ़े हैं जिसमें किसी भी प्रकार भेदभाव नहीं है. हमें विभाजित करने का प्रयास हो रहा है, आज सत्ता में एक खास तरह की राजनीति है जो नफरत की राजनीति है. हमारे भगवानों का नाम लेकर नफरत फैलाई जा रही है, मैं एक हिंदू होने के नाते यह समझती हूं कि अगर आप भगवान का नाम लेकर कत्ल कर रहे हैं तो उससे बड़ा पाप कोई नहीं है.' देखिए वीडियो