`The Kerala Story`: रिलीज हुआ `द केरल स्टोरी` का चौंका देने वाला टीजर, 32 हजार लड़कियां बनाई गईं थी ISIS आतंकी!
Nov 05, 2022, 00:55 AM IST
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के द्वारा कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब केरल में पिछले 10 सालों में इस दक्षिण राज्य से लड़कियों के गायब होने और उसके पीछे आतंकवादी संगठन ISIS का हाथ होने की कहानी के बड़े दावे के साथ बड़े परदे पर मशहूर डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ला रहे हैं. फिल्म का नाम है द केरल स्टोरी. जिसके मेकर्स हैं विपुल अमृतलाल शाह.