Adhura Cast Interview: क्यों 5 बजे के बाद `अधूरा` की शूटिंग नहीं करना चाहती थी Rasika Duggal
Jul 06, 2023, 20:05 PM IST
Adhura Cast Interview: प्राइम सीरीज 'अधूरा' दर्शकों को डराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सीरीज का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है. इस वेब सीरीज में रसिका दुग्गल और इश्वाक सिंह अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. हाल में ही अधूरा की स्टार कास्ट ने ज़ी हिन्गुस्तान से खास बातचीत की और अपना डरावना सबसे एक्सपीरियंस शेयर किया.