Aditya-L1 Mission: भारत ने अंतरिक्ष में रचा नया इतिहास,पांच महीने बाद लक्ष्य तक पहुंचा आदित्य एल-1
ISRO ने सूरज की स्टडी करने वाले सोलर प्रोब Aditya को L1 को प्वाइंट पर सफलतापूर्वक पहुंचा दिया है. यान को L1 प्वाइंट के चारों तरफ मौजूद हैलो ऑर्बिट में डाल दिया गया है. अब धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर से आदित्य सैटेलाइट सूरज की स्टडी अगले पांच साल तक करता रहेगा.