तालिबान की मनमानी के सामने खड़ी हुई 18 साल की लड़की,कहा- अल्लाह ने दिया है पढ़ने का अधिकार
Dec 29, 2022, 17:35 PM IST
अफगानिस्तान में तालिबान ने महिला छात्राओं के यूनिवर्सिटी जाने पर बैन लगा दिया है जबसे तालिबान ने ये फैसला लिया तबसे इसका विरोध किया जाने लगा है,विरोध की इसी कड़ी में एक 18 वर्षीय अफगान छात्रा ने अकेले प्रदर्शन किया.छात्रा का नाम है मारवा जिसका कहना है कि पढ़ने का हक उन्हें ईश्वर ने दिया है.