उर्वशी रौतेला ने वायरल वीडियो में ऋषभ पंत से नहीं मांगी माफी, बताया किसे बोला था Sorry
Sep 14, 2022, 21:20 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अभी तक तो सिर्फ ऋषभ पंत के साथ अनबन को लेकर ही सुर्खियों में थीं, लेकिन अब उनका एक सॉरी चर्चा का सबब बन गया है. दरअसल उर्वशी ने एक वायरल हुए वीडियो में आखिर सॉरी किसे बोला है? इस बारे में उन्होंने खुद ही फैंस को सच बता दिया.