Surya Grahan 2022 Visibility In India: दिवाली के अगले दिन ही पड़ेगा सूर्यग्रहण, भारत में यहां दिखेगा
Oct 21, 2022, 22:20 PM IST
Surya Grahan 2022 In India: साल 2022 का आखिरी सू्र्य ग्रहण दिवाली के अगले दिन पड़ रहा है. सिर्फ कुछ राज्यों को छोड़कर ये सूर्य ग्रहण पूरे भारत में दिखेगा. जानिए सूर्य ग्रहण का टाइम और देश में कहां दिखाई देगा.