Sambhal, Ajmer के बाद अब अलीगढ़ की जामा मस्जिद पर दावा!
Jan 08, 2025, 17:20 PM IST
Aligarh: मस्जिदों को लेकर दावे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. संभल, भोजशाला और बदायूं की तरह अब अलीगढ़ में एक मस्जिद पर दावा किया गया है. यहां की जामा मस्जिद पर समाजिक संगठन के नेता ने दावा ठोका है और अदालत में याचिका दायर की है.