Agra-Lucknow Expressway पर Bus-Car का Accident, Etawah में Driver की एक झपकी बनी जानलेवा, 7 की Death
Uttar Pradesh में बड़ा Road Accident हो गया है. ये हादसा शनिवार रात Etawah इलाके में Agra-Lucknow Expressway पर हुआ. वहां एक डबल डेकर Bus और Car में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक Death हो गई. हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घायलों को स्थानीय Hospital में भर्ती कराया गया है.