Ahmedabad Food Truck: चलता फिरता रसोई घर, जानें क्या है खासियत
Feb 28, 2023, 18:25 PM IST
Ahmedabad Food Truck: ये है चलता फिरता रसोई घर जिसका नाम है मंजूबा नू रसोडू....यानि मंजूबा की रसोई यहां गरीबों को भरपेट मुफ्त में भोजन दिया जाता है. जिसका मकसद कोई गरीब भूखा ना सोए...इसके माध्यम से गरीब लोगों को खाना खिलाया जाता है ये ट्रक अहमदाबाद के कई इलाकों में घूमघूमकर गरीबों को खाना खिलाता है.