Maharashtra में राजनीतिक घमासान पर क्या बोले Asaduddin Owaisi ?
Jul 03, 2023, 17:11 PM IST
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। क्या मुझे नजर नहीं आता कि आपकी पार्टी में क्या हो रहा है? उन्होंने आगे कहा कि आपकी पार्टी में कितने लोग तैयार बैठे हैं। कितने लोग मौके के इंतज़ार मेंहैं। हमसे भी बात करते हैं, मैंने कहा अभी रुक जाइए वक्त पर बताएंगे । गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार के साथ चले गए। नौ एनसीपी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है।