स्काई डाइविंग करने गए थे लोग, पायलट ने वो किया जो दंग कर देगा!
Jul 08, 2022, 20:50 PM IST
स्काई डाइवर्स का एक ग्रुप पैरा-एडवेंचर के लिए निकला था. ग्रुप के नौसिखिए होने के चलते ट्रेनर और पायलट एरोप्लेन को कुछ देर और हवा में रोके रखते हैं, ताकी सारी टीम सही से तैयार होकर जंप लगा सके. जैसे ही सभी लोग डाइव लगाते हैं, वैसे ही पायलट एक प्लंज लेकर हवा में डाइवर्स की नजरों से दूर जाता दिखाई देता है. जंप लगा रहा दूसरा ट्रेनर इस सारे वाकये को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा होता है. वहीं दूसरी तरफ ट्रेनर स्काई डाइविंग करने आई टीम को पिरामिड, सर्कल और अन्य फॉर्मेशन्स में डाइविंग करवा रहा होता है.