PM Modi के Wayanad दौरे पर क्या कह रहे हैं Congress नेता Ajay Rai?
Aug 10, 2024, 18:01 PM IST
पीएम मोदी के वायनाड दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "...उन्होंने देर कर दी उन्हें तो सबसे पहले वायनाड पहुंचना चाहिए था... राहुल गांधी के वहां जाने के बाद हमारी वहां की टीम ने बहुत काम किया... मैं पीएम मोदी से इतना जरूर कहना चाहूंगा कि वे वाराणसी कब जाएंगे?... अपने मतदाताओं और उन्हें तीन बार सांसद बनाने वाली जनता का हाल लेने के लिए वे काशी कब जाएंगे, देश और वाराणसी की जनता जानना चाहती है।"