Akhilesh Yadav का Yogi Govt पर आरोप `Ayodhya में BJP Leaders ने मचाई जमीन की लूट`

अर्पना दुबे Sep 13, 2024, 17:11 PM IST

Uttar Pradesh के EX CM और SP Chief Akhilesh Yadav ने Ayodhya में जमीनों की खरीद से लेकर सर्किल रेट बढ़ाने तक को लेकर BJP पर खूब निशाना साधा. गुरुवार को Lucknow में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश ने BJP Leaders और Officers पर अयोध्या में जमीन लूट (Ayodhya Land Black Marketing) का आरोप लगाया है. सपा प्रमुख ने कहा कि ये जब अयोध्या को लूट सकते हैं तो वे कुछ भी कर सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link