Police Headquater पहुंचे अखिलेश ने चाय पीने से किया मना, कहा-`नहीं पियूंगा आपकी चाय, जहर दे दो तो`
Jan 08, 2023, 14:20 PM IST
सपा आध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होनें पुलिस वालों की चाय पीने से मना कर दिया और कहा कि-मैं यहां की चाय नहीं पियूंगा, जहर दे दो तो, मुझे भरोसा नहीं.