Mamata Banerjee के सामने बोले Akhilesh Yadav `Delhi की Govt गिरने वाली है…`
SP Chief Akhilesh Yadav रविवार को तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होने West Bengal पहुंचे और यहां वो TMC Chief Mamata Banerjee के साथ मंच पर नजर आए. इस दौरान अखिलेश यादव ने भी BJP पर जमकर हमला किया. उन्होंने ये तक दावा कर दिया कि दिल्ली की जो सरकार चल रही वो सरकार चलने वाली नहीं है.