Akhilesh Yadav का Keshav Prasad Maurya पर हमला, `मौर्या जी, मोहरा है, दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड है`

अर्पना दुबे Jul 26, 2024, 17:18 PM IST

Samajwadi Party Chief और UP EX CM Akhilesh Yadav ने Deputy CM Keshav Prasad Maurya को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ये तक कह डाला है कि मौर्या जी (केशव प्रसाद मौर्य) मोहरा हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वो दिल्ली वालों के वाई-फाई पासवर्ड हैं. बता दें कि अखिलेश यादव की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब यूपी में कुछ समय बाद विधानसभा उप-चुनाव होने हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link