Akhilesh Yadav को Modi Govt पर तंज, `ये हैं वन नेशन, वन इलेक्शन, वन डोनेशन`
देश में एक साथ चुनाव कराए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया Akhilesh Yadav ने तंज कसा है. One Nation One Election पर सपा चीफ ने कहा कि यह बड़ी साजिश है. अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा, वन नेशन-वन इलेक्शन और वन डोनेशन.