UP BJP में टेंशन, Akhilesh Yadav ले रहे मजे! Keshav Prasad को दिया Offer, क्या करेंगे CM Yogi?
Uttar Politics की Politics में इस समय हलचल तेज है. Loksabha Election Result 2024 के बाद UP BJP में अंदरूनी कलह सामने आ रही है और इस मौके का फायदा उठाने की पूरी कोशिश में दिखाई दे रहे हैं Samajwadi Party Akhilesh Yadav. बयानबाजियों के साथ ही अब अखिलेश यादव ने अपने ही अंदाज में कहीं न कहीं Keshav Prasad Maurya को Mansoon Offer दे डाला है.